-नागरिकों से अपील "प्रदूषण मुक्त पर्व से करें बेहतर शुरुआत"
PANIPAT AAJKAL , 19 अक्टूबर। जिला उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने कहा है कि दीपों का त्योहार दीपावली नागरिक उल्लास से मनाए लेकिन इसके साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त ने कहा कि दीपावली हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जुड़ा पर्व है, लेकिन बढ़ता वायु और ध्वनि प्रदूषण समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है। ऐसे में हमें पटाखों का प्रयोग सीमित करना चाहिए और दीपावली को दीपों, रंगोली और मिठाइयों के साथ सादगीपूर्वक मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण के लिए यह जरूरी है कि हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को देखते हुए पटाखों से परहेज़ करना एक जागरूक नागरिक का दायित्व है।
उपायुक्त ने कहा कि पटाखों की बजाय मिट्टी के दीयों और एलईडी लाइट्स का करें उपयोग करें,स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें,'ग्रीन क्रैकर्स' का ही सीमित प्रयोग करें, पर्यावरण एवं ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करें। डॉ. दहिया ने कहा, "हम सब मिलकर एक स्वच्छ, सुरक्षित और खुशहाल दिवाली मनाएं।"